हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
हजारीबागः जिले के चरही घाटी के यूपी मोड़ पर मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे एनएच पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चरही घाटी के यूपी मोड़ पर अनियंत्रित धान लदा कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में रांची से आ रही राजहंस नामक यात्री बस और एक अन्य मालवाहक वाहन से सीधा टकरा कर पलट गया. इस दुर्घटना में बस का चालक और धान लदे कंटेनर के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई. वहीं टक्कर के कारण बस में बैठे लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.
वहीं इस भीषण दुर्घटना के कारण घाटी में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग और राहगीर राहत-बचाव कार्य में जुट गए. वहीं जानकारी मिलने पर चरही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कंटेनर के चालक का दोनों पैर कट गया. जिसमें एक पैर कट कर सड़क पर आ गया और एक पैर वाहन में फंसा रह गया.
चरही पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से वाहन में फंसे कंटेनर चालक के शव को बाहर निकाला गया. वहीं बस चालक की गाड़ी के स्टेयरिंग से दबने से मौत हो गई. काफी जद्दोजहद के बाद बस चालक के शव को भी बाहर निकाला गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया.
रांची-हजारीबाग सड़क का एक लेन जाम
वहीं हादसे के बाद रांची-हजारीबाग सड़क का एक लेन जाम हो गया. लगभग 4 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. वहीं पुलिस की टीम सड़क से गाड़ियों को हटाने में जुटी रही. जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.