मधुपुर के घघरजोरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की दीवार काटकर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के घघरजोरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की दीवार काटकर चोरों ने हजारों रुपये की सरकारी संपत्ति चोरी कर ली. घटना की सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल ने बुढ़ैई थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह को मिली. जब वे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि स्कूल भवन के पीछे की दीवार कटी हुई है. विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष से एक स्टेबलाइजर व एक प्रिंटर गायब है. साथ ही कई सामान बिखरा पड़ा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही जुटी है.