मधेपुरा : जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम दरगाह के पास बदमाशों ने शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया.
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम दरगाह के पास मध्य विद्यालय नयानगर में कार्यरत शिक्षक मणिकांत कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल शिक्षक मणिकांत कुमार उदाकिशुनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय नयानगर में शिक्षक है. वहीं घायल शिक्षक मणिकांत कुमार के पिता ब्रजेश कुमार मध्य विद्यालय झलाड़ी ग्वालपाड़ा में शिक्षक हैं. मणिकांत कुमार मुरलीगंज प्रखंड के तिलकोरा गांव का निवासी है.
सुनियोजित तरीके से किया गया हमला
मणिकांत पिता के साथ प्रतिदिन विद्यालय आते थे. बुधवार को मणिकांत पिता को मध्य विद्यालय झलाड़ी पहुंचाकर अपने विद्यालय मध्य विद्यालय नयानगर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान श्याम दरगाह के पास अपराधियों ने मणिकांत कुमार पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया.
पटना रेफर
राहगीरों ने ग्वालपाड़ा पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मणिकांत कुमार को मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेज दिया. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मणिकांत कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस एवं एसडीपीओ अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान जानकारी मिलते ही एसआइ सुनील कुमार यादव को पीड़ित से फर्द बयान लेने के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेजा. बताया जा रहा है कि घायल शिक्षक मणिकांत कुमार की शादी 30 अप्रैल को होने है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि छानबीन की जा रही है.