मोतिहारी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दूसरी शादी से नाराज बच्चों ने अपने ही पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी. धारदार हथियार से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
बिहार के मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया. पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे, बहू और बेटी ने मिलकर पिता और उनकी दूसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना वार्ड नंबर 14 में हुई, जहां घर में ही लोहे के बैट और बांस से पीट-पीटकर पिता भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई.
खेत में मिला पत्नी का शव, जलाने की थी कोशिश
घटना के बाद पुलिस को भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास पड़ा मिला, जबकि उनकी पत्नी का शव घर से करीब 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी बेटा शवों को चोरी-छिपे जलाने की फिराक में था, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
दूसरी शादी बनी हत्या की वजह
भगवान शाह की पहली पत्नी का दो साल पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था. पत्नी की मौत के बाद उन्होंने सात महीने पहले दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी से नाराज उनके बेटे, बहू और बेटी के बीच आए दिन विवाद होता था, जो आखिरकार इस खूनी वारदात में बदल गया.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के बेटे, बहू और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए बैट और बांस को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या अचानक गुस्से में वारदात को अंजाम दिया गया.
पारिवारिक कलह बनी खतरनाक, हत्या का सिलसिला जारी
यह कोई पहला मामला नहीं है जब पारिवारिक विवाद ने एक खतरनाक रूप ले लिया हो. हाल के दिनों में बिहार में पारिवारिक झगड़ों के चलते हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. मोतिहारी की इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे घरेलू विवाद कई बार भयावह रूप ले सकते हैं.