पलामू में एक नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल पर आत्महत्या कर ली. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पलामू: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है. पूरे मामले में फोटो वायरल करने वाले आरोपी और उसकी चचेरी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में दिलावर खान नाम का युवक एक नाबालिग के साथ शादी करना चाहता था और शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था. आरोप है कि दिलावर खान ने नाबालिग का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जानकारी मिलने के बाद नाबालिग मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. बाद में उसने आत्महत्या कर ली. पूरे मामले में नाबालिग की मां के आवेदन पर दिलावर और उसकी एक चचेरी बहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दरअसल शनिवार को पलामू के मनातू थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.
मामले में मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि आरोपी युवक ने नाबालिग का फोटो वायरल कर दिया था. पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहा है.