Wednesday, January 22, 2025

सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम, जानें कब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे एक्टर 

Share

मुंबई: सैफ अली खान अटैक मामले में पुलिस की तहकीकात अभी भी जारी है. मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस अब सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. अब पुलिस को घटनास्थल पर 19 फिंगरप्रिंट्स मिले हैं. पुलिस फोरेंसिक स्पेशलिस्ट की मदद से जुटा रही है. इसके अलावा सैफ अली खान को हॉस्पिटल ले जाने वाले शख्स को भी ईनाम दिया गया है. आइए जानते हैं सैफ कब होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज और बाकी की डिटेल.

सैफ को हॉस्पिटल ले जाने वाले शख्स को मिला ईनाम

अपने ही घर में हमले का शिकार हुए सैफ अली खान को एक ऑटो ड्राइवर ने हॉस्पिटल तक पहुंचाया था. अब ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सोमवार को सम्मानित किया और उनकी आर्थिक मदद करते हुए उन्हें 11 हजार रुपये की राशि का इनाम दिया. भजन सिंह राणा ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, सम्मान मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है’.

हॉस्पिटल से कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान

सैफ अली खान अभी मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती रहेंगे. एक्टर को सोमवार को हॉस्पिटल से छुट्टी नहीं दी जाएगी. उन्हें एक दिन और डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ को मंगलवार या बुधवार को छुट्टी दी जाएगी.

पुलिस को मिले आरोपी के 19 फिंगरप्रिंट्स

मुंबई पुलिस के मुताबिक सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य जगहों पर आरोपी के हाथों के निशान पाए गए हैं. अब तक पुलिस ने 19 फिंगरप्रिंट्स कलेक्ट किए हैं जो आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हैं. सैफ के केस पर पुलिस लगातार जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से भी बांद्रा में रहने वाले सेलेब्स के घर की जानकारी मांगी थी. आरोपी ने शाहरुख-सैफ के अलावा अन्य हस्तियों के घर की भी रेकी की थी.

Read more

Local News