Sunday, May 18, 2025

सेवानिवृत्त शिक्षक के घर के बाहर से बोलेरो की चोरी

Share

थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रासबिहारी प्रसाद के घर के बाहर खड़ी बोलेरो (जेएच-01एएम-1627) की चोरी शनिवार की रात हो गयी.

बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रासबिहारी प्रसाद के घर के बाहर खड़ी बोलेरो (जेएच-01एएम-1627) की चोरी शनिवार की रात हो गयी. इसे लेकर शिक्षक ने रविवार को बारियातू थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार शिक्षक ने शनिवार को वाहन घर के बाहर खड़ा किया था. शिक्षक के अनुसार रात करीब 12 बजे वाहन स्टार्ट होने की आवाज आयी. बाहर निकलने पर देखा, तो गाड़ी गायब थी. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है.

Read more

Local News