Saturday, April 12, 2025

सूरत की डायमंड फैक्ट्री के वाटर फिल्टर किसने डाली सल्फास? सामुहिक हत्या का हुआ प्रयास!

Share

सूरत में एक डायमंड में फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 118 कर्मचारी बीमार पड़ गए. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

सूरत: गुजरात स्थित सूरत के कापोद्रा इलाके में 118 हीरा श्रमिकों को जहरीला पानी पिलाने की सनसनीखेज घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला मिलेनियम कॉम्पलेक्स में अनभ जेम्स नाम से चल रहे एक डायमंड कपनी की है. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले में हत्या की कोशिश की बात निकल कर सामने आ रही है.

कापोद्रा क्षेत्र में अनभ डायमंड कंपनी में यह घटना बुधवार सुबह 8 बजे घटी. इस कंपनी में 120 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. सुबह 9:30 बजे निकुंज नाम का एक कर्मचारी ने मैनेजर हरेश लक्ष्मी से फिल्टर से दुर्गंध आने की शिकायत की. निरीक्षण करने पर अंदर सेल्फॉस की एक थैली पाई गई.

118 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
आधे घंटे के अंतराल में करीब 60 लोगों ने इस फिल्टर से पानी पिया था. उसके बाद कुल 118 कर्मचारी प्रभावित हुए और उन्हें किरण तथा डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल 111 कर्मचारियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

7 लोगों चल रहा इलाज
बाकी बचे 7 श्रमीकों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. रवि प्रजापति, जयदीप बरैया और कनु वाला किरण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं प्रकाश टांक, महेश प्रजापति और वेलजी जादव सामान्य वार्ड में हैं. मैनेजर हरेश लश्करी को निगरानी में रखा गया है.

सामूहिक हत्या का गंभीर प्रयास
पूरे मामले में सामूहिक हत्या का गंभीर प्रयास सामने आया है. खबर के मुताबिक, किसी जानकार व्यक्ति ने कंपनी के पेयजल फिल्टर में सेल्फॉस का 10 ग्राम का पाउच मिला दिया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज और सल्फास पैकेट के बैच नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. इसमें एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने का संदेह है. जांच के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं.

इस मामले में डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि, जिसने भी सेल्फॉस पाउच को पानी में फेंका उसके इरादे बेहद खतरनाक थे. सामूहिक हत्या करने की मंशा रखने वाले इस व्यक्ति को ढूंढने के लिए दो पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा क्राइम ब्रांच भी मदद में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक,फिल्टर बाहर लॉबी में था. सीसीटीवी कैमरों की कमी के कारण थैली फेंकने वाला शख्स नजर नहीं आया. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पिछले पंद्रह मिनट में पानी लाने गए 60 लोगों को संदेह के घेरे में लिया है. करीब पांच लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

Read more

Local News