Friday, April 18, 2025

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गई है. वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है.

Share

रांची: झारखंड कांग्रेस के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा को लेकर फिर ऐसा बयान दे दिया है कि भाजपा के नेता उन पर बिफर पड़े. झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मोहम्मद अली जिन्ना का भूत डॉ इरफान अंसारी के शरीर में प्रवेश कर गया है.

और क्या कहा डॉ इरफान अंसारी ने

कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि “भाजपा, अगर अब देश में रह गई तो आनेवाली नस्लें हमें कभी माफ नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को लाल और हरे रंग में बांट दिया है. अभी हाल ही में हमसे लोग हरा और भगवा गमछा की मांग कर रहे थे तो मैंने कहा कि हमसे कलम मांगों, किताब मांगों, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज मांगों इस तरह से अलग-अलग रंग का गमछा मत मांगों. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनके नेता युवाओं के आइकॉन राहुल गांधी हैं.

भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है. देश के सामने विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है. लोगों को यह विश्वास हो गया है कि भाजपा को राहुल गांधी और कांग्रेस ही हरा सकती है. जुल्म इतना कीजिये जो सहा जा सके. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि देश में कांग्रेस के लिए समा बन गया है, अब भाजपा की खैर नहीं. हमारे नेता राहुल गांधी कलम किताब की बात करते हैं. आगे अगर भाजपा रह गई तो आनेवाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. इसलिए अब भाजपा का डाउनफॉल शुरू और बिहार चुनाव से कांग्रेस की प्रगति शुरू.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी भी उनके बयानों से परेशान रहती है. अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.

पूर्व में शिवरात्रि के समय भी उन्होंने इस तरह का ही भड़काऊ बयान दिया था . भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमें लगता है कि डॉ इरफान अंसारी के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना का भूत घुस गया है. इसलिए वह लगातार अलगाववाद की बात कर रहे हैं. डॉ इरफान अंसारी मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चल रहे हैं. गुजरात के एक 100% सोलर गांव का जिक्र करते हुए अजय साह ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी और सनातनी ज्ञान दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं.

Read more

Local News