Wednesday, March 19, 2025

सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पूरी दुनिया के लिए जश्न का क्षण: राजनाथ सिंह

Share

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 की सफल वापसी पर कहा कि सुनीता विलियम्स की यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करेगी.

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी क्रू सदस्यों की सुरक्षित वापसी पर खुशी जाहिर की. साथ ही नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन की सफलता की प्रशंसा की. सिंह ने अंतरिक्ष यात्रियों की इस उपलब्धि को मानव अंतरिक्ष खोज में मील का पत्थर बताया.

Sunita Williams safe return moment of celebration for space enthusiasts rajnath singh on NASA Crew-9 Mission

सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “नासा के क्रू-9 की धरती पर सुरक्षित वापसी से खुशी हुई. भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में मानव धीरज और दृढ़ता के इतिहास को फिर से लिखा है.”

राजनाथ सिंह ने सुनीता विलियम्स की तारीफ की और कहा कि उनकी यात्रा अविश्वसनीय शक्ति और भावना का प्रमाण है. उन्होंने कहा, “सुनीता विलियम्स की अविश्वसनीय यात्रा, अटूट समर्पण, दृढ़ता और लड़ने की भावना दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करेगी.”

उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी न सिर्फ अंतरिक्ष को लेकर उत्साही लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए जश्न का क्षण है. उनकी हिम्मत और उपलब्धियां हम सभी को गौरवान्वित करती हैं. राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई दी और मिशन की सफलता में शामिल वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और सभी भागीदारों का आभार जताया.

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams), बुच विल्मोर (Butch Wilmore), निक हैग (Nick Hague) और अलेक्जेंडर गोरबुनोव (Aleksandr Gorbunov) नासा स्पेसएक्स के क्रू-9 ड्रैगन अंतरिक्ष यान से सुरक्षित धरती लौट आए हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीने से पृथ्वी की कक्षा में इंटरनेशल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे. नासा के क्रू-9 ने 18 मार्च को सुबह 10:35 बजे (भारतीय समय) अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पृथ्वी के लिए रवाान हुआ था.

Read more

Local News