Monday, March 10, 2025

सीधी में ट्रक और तूफान वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत, 14 लोग घायल.

Share

SIDHI ROAD ACCIDENT

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार ट्रक ने तूफान वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तूफान वाहन सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा के अस्पताल रेफर कर दिया.

ट्रक की तूफान वाहन से सीधे भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, सीधी के रहने वाले एक परिवार के लगभग 22 लोग मुंडन कराने के लिए मैहर स्थित शारदा माता के मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान उपनी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की तूफान वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन के परख्च्चे उड़ गए. हादसे में तूफान वाहन सवार 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

डीएसपी गायत्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”सीधी का रहने वाला परिवार बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात रात 2.30 बजे ट्रक की तूफान वाहन से आमने सामने भिंडत हो गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. घायलों को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.”

Read more

Local News