Saturday, May 10, 2025

सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा, हाइवा की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार मां-बेटा समेत तीन की मौत

Share

सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच-22 स्थित भुतही थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव के पास शनिवार को हाइवा और ई-रिक्शा की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में ई-रिक्शा में सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में ई रिक्शा का चालक भी शामिल है.

सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच-22 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं, इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. मृतकों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के मैवी गांव के वार्ड नंबर छह निवासी राजकिशोर प्रसाद की पत्नी वीणा देवी(52 वर्ष), पुत्र विक्की कुमार उर्फ चंदन कुमार(29 वर्ष) एवं ई रिक्शा चालक मैवी वार्ड नंबर सात निवासी स्व परमेश्वर महतो के पुत्र झगरू महतो (51 वर्ष) के रूप में की गयी है.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे में गंभीर रुप से जख्मी मैवी वार्ड नंबर छह निवासी स्व अवध किशोर प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी(52 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने हाइवा चालक और उपचालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा दिया.

शराब के नशे में धुत थे हाइवा चालक और उपचालक

बताया जा रहा है कि चालक व उपचालक शराब के नशे में धुत थे, जिस कारण हाइवा गलत साइड में ले जाकर ई रिक्शा को रौंदते हुए सड़क के किनारे ढुलक गयी. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हाइवा सोनबरसा में इंडो-नेपाल रोड में गिट्टी लोड करके सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. वहीं, ई रिक्शा बथनाहा थाना क्षेत्र के मैवी गांव से नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा में रिश्तेदार लक्ष्मण साह के पुत्र की शादी में भाग लेने जा रहा था. ई रिक्शा में चालक समेत चार लोग सवार थे. भुतही थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा के चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Read more

Local News