सरायकेला: चांडिल अनुमंडल के कांगलाडीह गांव में रविवार देर शाम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मामा घर पहुंचे. यहां उनके मामा के लड़के के बच्चे का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की माता रुपी सोरेन भी उपस्थित रहीं.
यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसमें परिवार के सदस्य और स्थानीय नेता भी शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवार के रिश्तेदारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और तस्वीरें भी खिंचवाई. मुख्यमंत्री ने परिवार के छोटे-छोटे बच्चों का अभिवादन किया.
