रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर और कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनकी सफल विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्पेन और स्वीडन की विदेश यात्रा को लेकर कहा कि सीएम की विदेश यात्रा राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा.
मुख्यमंत्री की सफल विदेश यात्राः राधाकृष्ण किशोर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दो यूरोपीय देश स्वीडन और स्पेन की यात्रा को बेहद सफल बताते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि चिड़िया भी अपने बच्चों के दाना-पानी के लिए दूर-दूर तक जाती है. उसी तरह अगर हमारे नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में पूंजी निवेश और उद्योग-धंधे को बढ़ावा देने के लिए विदेश गए तो यह तो प्रशंसा की बात है.
राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अब तक कई मुख्यमंत्री विदेश गए हैं, लेकिन उनकी यात्रा असफल रही थी. लेकिन हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा का लाभ राज्य के विकास का मुख्य आधार बनेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि हम बड़े-बड़े उद्योग-धंधे की बात नहीं करते हैं, बल्कि अमरूद आधारित जेली, टमाटर से केचअप बनाना, कटहल का अचार जैसे कई उत्पाद हो सकते हैं, जिसमें झारखंड अपनी पहचान बना सकता है.
सीएम ने यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा कीः शिल्पी नेहा तिर्की
वहीं झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विदेश यात्रा से लौटे उनके नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारियां उन्हें दी हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने भी सदन के नेता को तेलंगाना की अपनी विभागीय दौरे की जानकारी दी.

राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए विदेश गए थे सीएमः केशव महतो कमलेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री झारखंड राज्य के हित, यहां पूंजी निवेश बढ़ाने और रोजगार के नए-नए अवसर युवाओं को उपलब्ध कराने के ख्याल से स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर गए थे. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि विदेश यात्रा से लौटने पर हम उनका आभार जताएं.
बाबूलाल को कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने दी सलाह
बाबूलाल मरांडी द्वारा संविधान बचाओ रैली से पहले झारखंड में संविधान का अपमान करने वाले मंत्री को कैबिनेट से हटवाने की मांग पर कांग्रेस विधायक दल के नेता ने उल्टे बाबूलाल को सलाह दे डाली कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर संसद में संविधान निर्माता का अपमान करने वाले केंद्रीय मंत्री को हटवाएं, फिर झारखंड में किसी को हटाने की बात करें.