नागपुर : नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली जाएगी. उक्त बातें महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूल की जाएगी, लेकिन भुगतान नहीं कर पाने पर उनकी संपत्तियों को जब्त करने के बाद बेच दिया जाएगा.
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच व विश्लेषण के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है. उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक इस सिलसिले में 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
फडणवीस ने कहा कि हिंसा की वजह से पीएम मोदी का पूर्व निर्धारित दौरा प्रभावित नहीं होगा. गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे सीएम फडणवीस ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले दोषियों का पता नहीं चल जाता साथ ही उनसे कड़ाई से निपटा नहीं जाता.
उन्होंने कहा कि दंगों में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने के बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगा, क्योंकि जांच जारी है. फडणवीस ने कहा कि हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है.
फडणवीस ने इस घटना को लेकर खुफिया विफलता से इनकार किया लेकिन उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी को बेहतर किया जा सकता था. इसके अलावा सीएम ने कहा कि दंगाइयों ने महिला कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके थे. उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई.