Thursday, April 24, 2025

सिलिंडर फटने से लगी आग में सात घर जलकर राख, लाखों की क्षति

Share

राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में गुरुवार दोपहर की घटना

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में सिलिंडर फटने से लगी आग में सात घर जलकर राख. घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी शिशु विद्या मंदिर के पास गुरुवार दोपहर दूरजू मंडल के घर के रसोई घर में मिट्टी के बने चूल्हा में खाना बना रही थी. इस दौरान अचानक आग लग गयी. आग की चिंगारी रसोई घर में रखे सिलिंडर पर जा गिरी. इसके बाद सिलिंडर बलास्ट कर गया. धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया. अगलगी की खबर सुनते ही गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. पर सफल नहीं हो कसे. आग में दूरजू मंडल के घर साथ-साथ हीरू मंडल, बीरू मंडल, पांडव मंडल तथा कुलिया बेवा का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इसके साथ पड़ोसी लक्ष्मण स्वर्णकार तथा दृष्टि स्वर्णकार का भी घर जल जल गया. अगलगी में घर का पलंग, बिछावन,जेवर, नगदी सहित सभी समान जलकर राख हो गया. इधर आगलगी की सूचना राधानगर थाना को दी गई.सूचना उपरांत दमकल गाड़ी को फोन किया गया.दमकल गाड़ी घटनास्थल पर एक घंटा देरी से पहुंचे.इस तपती धूप में आग और धुंआ की वजह से आग के पास जाना लोगों के लिए मुश्किल था. फिर भी स्थानीय लोगों ने मशीन के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. पीड़ितों ने बताया कि पहने हुए कपड़ों के अलावा सब कुछ जलकर राख हो गया. प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. उपमुखिया ने दमकल गाड़ी के प्रति जतायी नाराजगी उपमुखिया प्रशांत मंडल उर्फ मुन्ना मंडल ने बताया कि यदि ठीक समय पर दमकल पहुंची होती है. इतना नुकसान नहीं होता. राजमहल से दमकल आने में देरी हो जाती है. यदि प्रखंड मुख्यालय या राधानगर थाने में दमकल गाड़ी रहे तो समय पर पहुंचकर घर को नुकसान होने से बचाया जा सकता है. कहते हैं अग्निशमन सबस्टेशन प्रभारी राजमहल के उर्दू कन्या विद्यालय में मॉक ड्रिल का कार्यक्रम चल रहा था. फोन पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही त्वरित सब स्टेशन पहुंचकर गाड़ी लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए. 30 मिनट में घटनास्थल पहुंच गये. अगलगी की सूचना पर अग्निशमन कर्मी लगातार कार्य में जुटे हैं. सुमंत सिंह चौहान प्रभारी अग्निशमन सबस्टेशन राजमहल

Table of contents

Read more

Local News