‘सिकंदर’ में सिर्फ सलमान खान ही नहीं है, बल्कि ये 5 बड़े कारण भी फिल्म को देखने के लिए आपको थिएटर ले जा सकते हैं.
सलमान खान सिबॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का सेट सज चुका है. सलमान खान के फैंस इस बाद ईद ‘सिकंदर’ के साथ मनाने जा रहे हैं. सलमान खान को भी बड़ी उम्मीद है कि सिकंदर उनके फैंस की भरोसों पर खरी उतरे. साल 2025 की मास एक्शन फिल्म सिकंदर इस ईद 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. सलमान खान की सिकंदर में दर्शकों को बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है. सलमान खान की फिल्म को ईद का कितना फायदा मिलेगा इस पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की भी नजर टिकी हुई है. अगर आप इस ईद सिकंदर देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बड़े कारणों के बारे में, जो फिल्म देखने से पहले एक बार सबको जान लेनी चाहिए. इससे फिल्म को लेकर आपका इंतजार और भी ज्यादा एक्साइटिंग हो सकता है.
सलमान-रश्मिका फ्रैश जोड़ी
सिकंदर को देखने का पहला कारण यही है कि रश्मिका मंदाना पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने जा रही हैं. रश्मिका और सलमान की जोड़ी उनके फैंस को पहले ही पसंद आ गई है. सिकंदर के गानों में सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री ने दर्शकों को इंप्रेस किया है, जो फिल्म में और भी ज्यादा इंप्रेस करने वाली है.
- https://www.youtube.com/embed/i-SwIpolm8s
डायरेक्टर का अच्छा रिकॉर्ड
सिकंदर को देखने के एक बड़े कारण में इसके डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास भी हैं, जो आमिर खान संग गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं और अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉलीडे डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके अलावा मुरुगदास तमिल में थलापति विजय के साथ तीन लगातार सुपरहिट फिल्में (थुप्पाक्की, कथ्ती और सरकार) कर चुके हैं. बता दें, मुरुगदास का बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रेट शानदार हैं, ऐसे में वह दर्शकों को निराश करने का वाला काम नहीं करेंगे.
सलमान खान मास एक्शन
फिल्म वांटेड (2009) के बाद से सलमान खान कई एक्शन फिल्में (दबंग, रेस और टाइगर फ्रेंचाइजी) कर चुके हैं, लेकिन सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला और डायरेक्टर ए आर मुरुगोदास ने दावा किया है कि फिल्म में सलमान खान का अलग लेवल का मास एक्शन देखने को मिलेगा. बता दें, फिल्म सिकंदर का टीजर एक्शनफुल है, जिसने दर्शकों की बेताबी को पहली ही बढ़ा दिया है. फिल्ममेकर्स ने यह भी दावा किया है कि फिल्म के वीएफएक्स दर्शकों को नया विजुअल एक्सपीरियंस देंगे.
- https://www.youtube.com/embed/RouIzAuPGGU
ईद रिलीज
ईद पर सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड सलमान खान के नाम है. सलमान ईद पर 9 फिल्में हिट करा चुके हैं. अब सिकंदर की बारी है. सलमान खान के फैंस ईद पर ‘सिकंदर’ के साथ थिएटर में जश्न मनाते दिखेंगे. वहीं, सलमान खान का चार्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को थिएटर तक जरूर खींचेगा.
म्यूजिक
सिकंदर के अभी तीन गाने जोहरा जबीं, सिकंदर नाचे और बम बम भोले रिलीज हो चुके है और तीनों ही गाने सलमान खान के फैंस के बीच छा चुके हैं. सिकंदर का म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया है. बॉलीवुड में प्रीतम अपने शानदार म्यूजिक कंपोजिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के और भी गानों पर दर्शक थिएटर में थिरकते नजर आएंगे.
- https://www.youtube.com/embed/Rn0omo-x9uw