Monday, April 7, 2025

सिरसा में 500 रुपए कमाने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, 9 अप्रैल तक भरने की डेडलाइन

Share

हरियाणा के सिरसा के रहने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ 87 लाख रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस आया है.

सिरसा : हरियाणा के सिरसा के रहने वाले सैलून संचालक को आयकर विभाग ने 37 करोड़ 87 लाख रुपए का टैक्स भरने का नोटिस भेजा है जिसे देखकर उसके होश फाख्ता हो गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि सैलून संचालक दिन भर की मेहनत के बाद करीब 500 रुपए रोज के कमाता है.

डाकिया दे गया लिफाफा : सिरसा जिले के गांव अली मोहम्मद में सैलून संचालक राकेश कुमार ने बताया कि वो पिछले 10 साल से सैलून चला रहा है. डेरा सच्चा सौदा के पास उसका सैलून है. 29 मार्च को वो दुकान पर नहीं था. इसी दौरान डाकिया पास की दुकान में उसके नाम का लिफाफा दे गया. जब वो दुकान पर लौटा तो पड़ोसी दुकानदार ने उसे ये लिफाफा थमा दिया. जब उसने लिफाफा खोला तो सब कुछ उसमें अंग्रेज़ी में लिखा हुआ था.

37 करोड़ का नोटिस : चूंकि वो पांचवीं पास है तो उसे अंग्रेज़ी नहीं आती और तब उसने अपने पहचान के जानकार से लेटर पढ़वाया. चिट्ठी को पढ़ने वाले ने बताया कि उसे 37 करोड़ 87 लाख 61 हजार 561 रुपए इनकम टैक्स के तौर पर जमा करने होंगे. ये सुनते ही उसके पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई.

रोज की कमाई महज 500 रुपए : राकेश कुमार ने बताया कि गांव में उसका दो कमरों वाला घर है और बड़ी मुश्किल से वो अपनी ज़िंदगी चलाता है. बाकी उसके पास कोई ज़मीन-जायदाद भी नहीं है. उसके पिता नरसी राम सिलाई का काम करते हैं और माता मेवा देवी और पत्नी सुनीता गृहिणी हैं. उसके 2 बच्चे हैं. महज दिनभर की मेहनत कर वो सिर्फ 500 रुपए ही कमा पाता है. वो इस रकम को चुकाने की हालत में नहीं है. घर के सब लोग इस नोटिस को लेकर चिंतित हैं.

डॉक्यूमेंट्स का किया गया मिसयूज़ : राकेश कुमार ने बताया कि उसने साल 2020 में एक मोबाइल एप से 10 हजार रुपए का लोन लिया था. उसने लोन के पूरे पैसे भी भर दिए थे. राकेश का कहना है कि उस दौरान दिए गए उसके डॉक्यूमेंट्स का मिसयूज़ किया गया है क्योंकि साल 2020 में गुरुग्राम से इनकम टैक्स के अधिकारी सर्च वारंट लेकर उसके पास पहुंचे थे. अधिकारियों ने उसे बताया था कि उसके घर के एड्रेस का यूज़ कर गुरुग्राम में फर्म खोली गई है. राकेश को उस दौरान गुरुग्राम भी ले जाया गया था. वहां अधिकारियों ने उसे कहा कि तुम्हारे साथ फ्रॉड हुआ है. साइन कराने के बाद जांच की बात कहकर उसे छोड़ दिया गया था. लेकिन अब 5 साल बाद फिर सिरसा इनकम टैक्स की तरफ से उसे नोटिस जारी किया गया है.

पुलिस से की शिकायत : राकेश ने इस बार नोटिस मिलने के बाद नाथुसरी चौपटा थाने में शिकायत दी है. राकेश कुमार को थाना प्रभारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी राकेश कुमार की चिंताएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. राकेश कुमार के सामने 37 करोड़ 87 लाख की भारी रकम को चुकाने की चिंता पल-पल बढ़ रही है. उसे टैक्स भरने के लिए 9 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई है.

Income Tax Department sent a notice of 37 crore 87 lakhs to a salon owner in Sirsa Haryana who earns 500 rupees a day

Read more

Local News