रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन करनेवालों के खिलाफ अब कोई कार्रवाई नहीं होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सरहुल की भावना से जुड़ा है. इसलिए इस केस के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए.
रांची-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को निर्देश दिया है कि रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए. इस आदेश के आलोक में डीजीपी ने रांची के एसएसपी को इस दिशा में आगे की कार्रवाई नहीं करने को कहा है. इस मामले में चुटिया थाने में 30 मार्च को केस दर्ज कराया गया था.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ की थी धक्का-मुक्की
रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप हटाने के लिए कुछ लोगों ने 30 मार्च 2025 को जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया था. उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने के साथ-साथ विधि व्यवस्था में बाधा डाली थी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की और छीना-झपटी की थी. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं दंडाधिकारियों ने इस दौरान संयम का परिचय दिया था और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेंन किया था. इस घटना के खिलाफ 30 मार्च 2025 को चुटिया थाने में कांड संख्या (77/2025) के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
सीएम हेमंत सोरेन ने डीजीपी को दिया निर्देश
रांची के चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना मिलने पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक को यह निर्देश दिया है कि चूंकि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. कोई आगे की कार्रवाई नहीं की जाए.
डीजीपी ने एसएसपी को दिया कार्रवाई नहीं करने का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के आलोक में झारखंड के महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक ने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को निर्देश दिया है कि इस कांड में कोई अग्रतर कार्रवाई नहीं की जाए.