Saturday, March 22, 2025

सिमडेगा में पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के डर से देवघर से सिमडेगा में छिपे हुए थे.

Share

सिमडेगा: सदर थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों साइबर अपराधी देवघर के रहने वाले हैं. बीते कुछ दिनों से साइबर अपराधी सिमडेगा में भाड़े पर घर लेकर रहते थे. अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची के प्रतिबिंब पोर्टल में उल्लेखित संदिग्ध मोबाइल नंबर का टीवर लोकेशन कई दिनों से भट्टीटोली सिमडेगा के आस-पास सक्रिय था.

CYBER FRAUD IN SIMDEGA

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर संदिग्ध आरोपियों के विरूद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था. छापेमारी दल के साथ तकनीकी सेल की मदद से घटनास्थल के समीप पहुंच कर गुप्त रूप से पूछताछ करने पर पता चला कि भट्टीटोली निवासी जैद आलम के मकान में देवघर के तीन लोग कुछ महीने से रह रहे हैं. जिनकी भूमिका संदिग्ध लगती है.

गठित छापेमारी दल के साथ मकान मालिक से संपर्क करते हुए उनके आवास में रह रहे तीनों संदिग्ध आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से प्रतिबिंब पोर्टल में उल्लेखित संदिग्ध मोबाइल नंबर, अन्य पांच मोबाइल और अलग से चार सिम कार्ड बरामद किया गया.

मोबाइलों की जांच पड़ताल करने पर अलग-अलग तरीके से साइबर ठगी करने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों के द्वारा बताया गया कि देवघर में गिरफ्तारी होने के डर से सिमडेगा में रह कर लोगों को मोबाइल फोन से झांसे में लेकर ठगी करने का काम करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि सिमडेगा जिला अंतर्गत लोगों को योजनाओं का लाभ देने को लेकर झांसे में लेते थे और उनसे ओटीपी प्राप्त कर बैंक खातों से पैसों की निकासी कर लेते थे. आरोपियों ने बताया कि देवघर में गिरफ्तारी होने के डर से सिमडेगा जिला में रह कर घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने बताया कि देवघर के रहने वाले सुभाष दास से साइबर ठगी करने का काम सीखे हैं. लोगों को जाल में फंसा कर ओटीपी लेकर अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे की निकासी करते हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवघर के मधुपुर थाना अंतर्गत लखनुवा के 25 वर्षीय रतन दास, 21 वर्षीय बास्की दास और देवघर के ही मधुपुर थाना अंतर्गत केसरगढ़ के 32 वर्षीय जितेंद्र दास के रूप में हुई है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक भिखारी राम, पुलिस अपर निरीक्षक मनीष कुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Table of contents

Read more

Local News