सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के कदमटोली में अवैध रूप से विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ किरण डांग एवं थाना प्रभारी संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
बताया कि आरोपी विष्णु गुप्ता के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह ग्रामीणों के बैंक खाता का एटीएम कार्ड बनवाकर विभिन्न योजनाओं से प्राप्त पैसे को अवैध रूप से निकासी करता है. विशेष रूप से मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान के पैसे की एटीएम कार्ड रखकर निकासी करता है.
इस सूचना के आधार पर बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में घर से फिनो बैंक का 146 एटीएम कार्ड बरामद किया गया.
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में बार-बार शिकायत मिल रही थी कि ग्रामीणों का बैंक खाता से दूसरों के द्वारा एटीएम कार्ड से पैसा निकाला जा रहा है. इस संबंध में पैसा लेन देन करने वालों, मनरेगा मेट की आवश्यक बैठक कर सख्त निर्देश दिया गया था कि कोई भी व्यक्ति दूसरों का एटीएम कार्ड न रखें, यदि रखे हैं तो जल्द लौटा दें. यदि बाद में किसी के पास एटीएम कार्ड मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीएसपी रणवीर सिंह ने कहा कि बीडीओ द्वारा लिखित शिकायत के आलोक में कुरडेग थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए विष्णु कुमार गुप्ता उर्फ पठरू को 146 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस की जांच अभी भी चल रही है.