Sunday, May 18, 2025

सिमडेगा कॉलेज में एक बड़ी साइबर ठगी हुई है.

Share

सिमडेगा: साइबर ठगों ने चेक का क्लोन बनाकर सिमडेगा कॉलेज के बैंक ऑफ इंडिया के खाता से करीब 32 लाख रुपए उड़ा लिए हैं.

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सिमडेगा कॉलेज के खाते से हुई इस निकासी का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप है. इसके बाद रांची विश्वविद्यालय की तीन सदस्य टीम सिमडेगा कॉलेज जाकर मामले की जांच की है.

इस जांच टीम ने अकाउंट के खाता से मिलान करते हुए निर्गत चेक की जानकारी ली. इसके बाद टीम ने बैंक अधिकारी से मुलाकात कर संबंधित मामले में जांच कर बैंक खाते में रुपए वापसी के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है.

सिमडेगा कॉलेज के बैंक ऑफ इंडिया सिमडेगा शाखा में संचालित खाता से 17 अलग-अलग चेक के माध्यम से 6 खातों में 31 लाख 92 हजार 600 रुपये रुपए की निकासी गुमला के विभिन्न ब्रांच से की गई है. क्लोन चेक के माध्यम से इस धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद बैंक ऑफ इंडिया सिमडेगा के शाखा प्रबंधक द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई आग्रह किया गया है.

रांची विवि की तीन सदस्यीय टीम में फाइनेंस एडवाइजर अजॉय कुमार, फाइनेंस ऑफिसर दिलीप प्रसाद शामिल थे रहे. सिमडेगा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य देवराज प्रसाद ने बताया कि सिमडेगा कॉलेज के संबंधित बैंक खाता का संचालन रांची विवि ही करती है.

उन्होंने बताया कि बैंक आफ इंडिया के द्वारा ही 15 मई को सूचना दी गई थी कि सिमडेगा कॉलेज के बैंक खाता से 27 अप्रैल से एक मई के बीच में करीब 32 लाख रुपये की निकासी की गई है. जिसके बाद रांची विवि के रजिस्ट्रार को पूरी सूचना दी गयी थी.

इस मामले में सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया सिमडेगा के शाखा प्रबंधक द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

महिला समूह के खाते से भी हुई थी अवैध निकासी

बता दें हो कि तीन दिन पूर्व भी लचरागढ़ महिला संकुल संगठन के खाता से इसी प्रकार से करीब 61 लाख 97 हजार 300 रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया था. इसे लेकर भी संगठन के अध्यक्ष ब्रिजीत कंडुलना, सचिव सपना देवी तथा कोषाध्यक्ष रोहिणी देवी ने आवेदन देकर कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज कराया था.

आवेदन में बताया गया कि एक खाता से 43 लाख 19 हजार 800, दूसरे खाता से 18 लाख 77 हजार 500 रुपये की निकासी 1 से 8 मई के बीच इंडियन बैंक गुमला शाखा में गलत तरीके से की गयी है. महिला समूह के अनुसार कुछ दिन पूर्व उन्होंने 4 चेक बुक मंगवाया था. जिसमें पोस्ट ऑफिस से उन्हें 3 चेक बुक की प्राप्त हुआ था. वहीं 99801 से 99825 नंबर का चेकबुक उन्हें नहीं मिला था. इस मामले में भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कारवाई जारी है.

Read more

Local News