सलमान खान की ‘सिकंदर’ या सनी देओल की ‘जाट’ किस सुपरस्टार की फिल्म का ट्रेलर लोगों को ज्यादा पसंद आया? यहां जानें
साल 2025 की दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट दोनों ही मास एक्शन फिल्में हैं. जाट और सिकंदर दोनों ही फिल्मों में सलमान खान और सनी के एक्शन में साउथ फिल्मों का स्वैग देखने को मिलेगा. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च और जाट का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हुआ है. जाट और सिकंदर दोनों के ही ट्रेलर दोनों ही सुपरस्टार के दमदार एक्शन से भरपूर हैं. आपको कौनसी फिल्म का ट्रेलर दमदार लगा?
- https://www.youtube.com/embed/BAk5ZCoTWY8
‘सिकंदर’ का होगा मुक्कदर
वहीं, आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉलीडे बना चुके साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सिकंदर को डायरेक्ट किया है. एआर मुरुगदास ने थलापति विजय के साथ तीन लगातार सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब सलमान खान के साथ फिल्म करने का उनका सपना पूरा हो गया है. एआर मुरुगदास साल 2014 से सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं. सिकंदर एक इमोशनल टच और मास एक्शन फिल्म है. सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान को एक के बाद एक एक्शन करते देखा जा रहा है.
‘ढाई किलो के हाथ की ताकत’
बता दें, सिकंदर और जाट में भले ही दोनों बॉलीवुड स्टार्स हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों को साउथ सिनेमा के डायरेक्टर ने बनाया है. जाट से सनी देओल टॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. गोपीचंद इससे पहले नंदमुरी बालकृष्णा संग वीर सिम्हा रेड्डी, रवि तेजा के साथ क्रैक और बलुपू कर चुके हैं. फिल्म जाट को अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के मेकर्स ने बनाया है. जाट के ट्रेलर में सनी देओल अपने ढाई किलो के हाथ की ताकत साउथ के दर्शकों को दिखाने जा रहे हैं. फिल्म में वह विलेन रणतुंगा (रणदीप हुड्डा) को मार-मार कर उसका दम निकालते दिखेंगे. जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
- https://www.youtube.com/embed/7noiElC2MpE
बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर और जाट
सिकंदर को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 35 से 40 करोड़ रुपये से खाता खोलेगी. हालांकि जाट का ओपनिंग कलेक्शन 40 से कम का बताया जा रहा है. सिकंदर 30 मार्च यानि जाट से 10 दिन पहले रिलीज होगी और ऐसे में सिकंदर के पास खुलकर कमाने के लिए बस दस दिन होंगे और वहीं, सिकंदर की रिलीज के 11वें दिन जाट बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी, जिसके बाद दर्शकों दोनों फिल्मों में बट जाएंगे. जाट की रिलीज से सिकंदर के कलेक्शन में कमी दर्ज की जाएगी, लेकिन देखना होगा कि अगर सिकंदर चल जाती है तो उसके तूफान के आगे जाट को कमाना कितना मुश्किल हो सकता है.