Tuesday, March 18, 2025

सिकंदर नाचे: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, तुर्की के 500 डांसर्स संग दिखा ‘भाईजान’ का स्वैग

Share

सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है जिसमें स्पेशल तुर्की डांसर्स भी शामिल हैं.

Sikandar Naache Song

 सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है उसके पहले ही फिल्म के टीजर और गानों ने धूम मचा रखी है. ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ के बाद अब भाईजान की फिल्म का ‘सिकंदर नाचे’ सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने की बीट और सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री लगा रही आग

सलमान खान की सिकंदर का नया गाना सिकंदर नाचे रिलीज हो गया है. फिल्म के सॉन्ग की बीट जबरदस्त है और गाने में भाईजान और रश्मिका के डांस मूव्स कमाल के हैं. इसके साथ ही दोनों की केमिस्ट्री गाने में आग लगा रही है. इस गाने को अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने गाया है. गाने में तुर्की के स्पेशल 500 बैकग्राउंड डांसर्स लिए गए हैं जो इसकी वाइब में चार चांद लगा रहे हैं.

  • https://www.youtube.com/embed/Rn0omo-x9uw

तुर्की से आए स्पेशल डांसर्स

सलमान खान और रश्मिका मंदाना अपनी अगली एक्शन ड्रामा सिकंदर के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही यह फिल्म लोगों का ध्यान खींच रही है. मेकर्स भी सही टाइम पर नए गाने रिलीज करते हुए दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकरार रख रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ टाइटल ट्रैक सिकंदर नाचे स्वैग और किलर डांस मूव्स से भरपूर है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सिकंदर नाचे आउट’. साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और कातिलाना डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छाए हुए हैं, जबकि रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में ग्रेस और एनर्जी लेकर आती है. शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के स्पेशल 500 डांसर्स के साथ गाने की कोरियोग्राफी कमाल की है. कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है और तुर्की के डांसर्स ने भी अपनी एनर्जी से गाने में जान डाल दी है.

  • https://www.youtube.com/embed/RouIzAuPGGU

फिल्म का एक और गाना, ‘बम बम भोले’ कुछ दिन पहले होली पर रिलीज किया गया था. वहीं इससे पहले जोहरा जबीं रिलीज किया गया था. दोनों गाने दर्शकों को काफी पसंद आए. फिल्म के टीजर को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है, अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. सिकंदर ईद 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Read more

Local News