साहिबगंज: जिला में बरहेट थाना क्षेत्र के गिलहा गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से चरवाहा सहित तीन मवेशी की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी है.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग चार बजे बरहेट थाना क्षेत्र के गिलहा गांव के पंचू हेंब्रम अपनी दो भैंस के अलावा एक गांव के ही अन्य भैंस को चरा रहा था. इसी बीच 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में तीन मवेशी आ गये. इसी क्रम में पशुओं को तार से छुड़ाने के क्रम में पंचू हेंब्रम भी उस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्य समिति सदस्य राजा राम मरांडी, यंग फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद आजाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली.
इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र शिवलाल हेंब्रम ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन की तरह भैंस चरा रहे थे. इसी बीच खेत के समीप तार टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में मवेशी और उनके पिता आ गए. इस घटना में उनके पिता, उनकी दो भैंस और रायमुनी मुर्मू की एक भैंस की मौत हो गयी. पुत्र ने बताया कि कहा कि पिता अपने मामा घर गिलहा में रहता था.
इसके साथ ही बरहेट थाना पुलिस के पुअनि केपी यादव, सअनि धनंजय मंडल पहुंच कर मामले को लेकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजने को लेकर प्रक्रिया पूरी की. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. बता दें कि मृतक पंचू हेंब्रम अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गए हैं.
इस मामले की जानकारी मिलते ही बरहेट बीडीओ सह अंचलाधिकारी अंशु कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने की बात कही है और तत्काल मृतक के परिजनों को 15 हजार नकद देकर दास संस्कार में सहयोग किया है.