Friday, March 28, 2025

साहिबगंज में पहाड़िया बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौत के कारणों की टीम गठित कर जांच की जा रही है.

Share

साहिबगंज: जिले में पहाड़िया जनजाति के बच्चों की हो रही रहस्यमयी मौत से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. पिछले 10 दिनों में पांच बच्चों की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर इसकी जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस मामले में मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विभाग इसको लेकर गंभीर है और इसकी जांच कराई जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मामले पर स्थानीय सिविल सर्जन के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी इसकी जांच हो रही है कि आखिर मौत की वजह क्या है. उन्होंने कहा कि पहाड़िया बच्चों की मौत के पीछे क्या इम्यूनिटी की कमी तो नहीं है, इन सभी वजहों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में पूरी तरह से गंभीर है.

10 दिन में 5 पहाड़िया बच्चों की हुई है मौत

साहिबगंज के मंडरो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगरभिट्टा पहाड़ पर 10 दिनों में पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई है. मौत के कारण को ढूंढने में जुटे स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इसके पीछे ब्रेन मलेरिया हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित बच्चों को सबसे पहले सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सर दर्द होता है. उसके बाद आंख पीला होकर बच्चे इतना कमजोर हो जाते हैं कि उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है. मरने वाले बच्चों की उम्र 0-6 साल के बीच बताई जा रही है.

साहिबगंज घटना स्थल पर गई मेडिकल टीम के द्वारा गांव के लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक जिन बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है, उसमें 2 वर्षीय एतवारी पहाड़िया, 6 वर्षीय बेपर पहाड़िया, 2 वर्षीय जीता पहाड़िया, 6 वर्षीय विकास पहाड़िया और 2 वर्षीय सजनी पहाड़िया का नाम शामिल हैं.

Read more

Local News