Friday, April 18, 2025

साहिबगंज के बरहरवा रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दो आरोपियों को 4 लाख के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है.

Share

साहिबगंज: जिला के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को शिकंजे में लिया है. पुलिस ने 4 लाख रुपये से भरे बैग को भी जब्त किया है. जीआरपी ने बैग में से कपड़ों से ढके 500 रुपये के नोट बरामद किए हैं जब पुलिस ने नोट की पहचान की तो सभी नोट नकली पाए गए.

‘बरहरवा के मुख्य द्वार के पास से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से कुल 4 लाख 12 हजार रुपए के जाली नोट बैग से बरामद हुए हैं. वही जाली नोट के साथ तीर्थ सिंह, लुधियाना, पंजाब और इंद्रप्रीत सिंह पंजाब को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीर्थ सिंह के बैग से 2 लाख 14 हजार और इंद्रप्रीत सिंह के बैग से 1 लाख 98 हजार रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं. साथ ही 3 मोबाइल और बरहरवा से पटना तक का टिकट बरामद हुआ है’. -बुद्धेश्वर उरांव, एसआई, जीआरपी थाना.

एसआई बुद्धेश्वर उरांव ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापामारी की गई तो बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नयन टोला गांव से कालू घोष को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

इस पूछताछ के दौरान कालू घोष ने जीआरपी पुलिस को बताया है कि उक्त दोनों व्यक्ति मेरे घर में मेहमान बनकर ठहरे थे. यह दोनों इससे पहले भी दो बार जाली नोट खपाने में कामयाब रहे हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि जाली नोट के पीछे मेरा रिश्तेदार विप्लव है जो इस काम में मास्टर माइंड है. पुलिस ने आरोपी विप्लव की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन अभी तक आरोपी फरार है.

Read more

Local News