देवघरः झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव पार्टी के विस्तार को लेकर देवघर में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इसको लेकर उन्होंने कहा कि देवघर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा देश के संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी आगामी तीन मई को झारखंड की राजधानी रांची में एक विशाल रैली का आयोजन करेगी. जिसमें संविधान बचाने को लेकर आवाज उठाई जाएगी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि संविधान के तहत आम लोगों को जो अधिकार मिले हैं उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार छीनना चाहती है. जो इंडिया गठबंधन और कांग्रेस कभी नहीं होने देगी. जिन संस्थाओं को देश को मजबूत करना चाहिए आज वह संस्थान बीजेपी के द्वारा संचालित किया जा रहा है. ईडी, सीबीआई, न्यायपालिका, आईटी, चुनाव आयोग को कैद कर उसकी स्वाधीनता छीनी जा रही है. विरोधी नेताओं को दबाने के लिए ईडी का उपयोग कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.
विधायक प्रदीप यादव ने नेशनल हेराल्ड मामले पर कहा कि सभी जानते हैं कि उसमें एक भी पैसे और एक इंच जमीन का लेन-देन नहीं है. फिर भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चार्जशीटेड किया गया. दलित, पिछड़ा, आदिवासियों के आरक्षण पर प्रश्न चिह्न लगाया जाता है.
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण सा सांसद न्यायपालिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी निशिकांत दुबे के बयान से सहमत नहीं है तो लोकसभा अध्यक्ष उनके इस बयान पर उन्हें बर्खास्त करने का काम करें. यह समझा जा सकता है कि यह भारतीय जनता पार्टी का बयान नहीं है.
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रदीप यादव ने कहा कि यह घटना दुखद है. कांग्रेस पार्टी के साथ साथ पूरे देश के लोग भारत सरकार से मांग करती है कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. वहीं झारखंड कांग्रेस जम्मू-कश्मीर सरकार से भी मांग करती है कि इस मामले में आतंकियों को बख्शा नहीं जाए. जो भी सरकार आतंकवाद की घटनाओं के विरोध में सख्त कदम उठायेगी, कांग्रेस पार्टी उस सरकार के साथ हमेशा ही खड़ी रहेगी. इस बैठक के दौरान कांग्रेस देवघर जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, वरिष्ठ नेता मुन्नम संजय, अजय दुबे, दिनेश मंडल सहित अन्य मौजूद रहे.