Tuesday, April 29, 2025

सारण में तेज रफ्तार डंपर का कहर, पांच बिजली पोल को तोड़ते हुए झोपड़ी को रौंदा

Share

बिहार के सारण जिला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यह घटना जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लगे पांच बिजली के पोल और एक झोपड़ीनुमा घर को रौंद दिया. इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है, लेकिन इस दुर्घटना में घटनास्थल पर एक बकरी की मौत हो गई. घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश का माहौल है.

सारण जिले में एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लगे पांच बिजली के पोल गिरा दिये, जिसके कारण शेखपुरा गांव सहित आसपास के पूरे इलाके की बिजली बाधित हो गई और पूरी रात लोगों को बिना बिजली के काटना पड़ा. इसके अलावा पोल गिरने के कारण छपरा-सीवान मुख्य पथ को जोड़ने वाली संपर्क सड़क पर भी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा. इसके कारण स्थानीय लोगों को बिजली की समस्या के साथ-साथ आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नशे में था डंपर का चालक

शेखपुरा गांव के लोगों ने बताया कि यह हादसा चालक के नशे में होने के कारण हुआ सोमवार की रात लगभग नौ बजे यह घटना हुई, उस वक्त स्थानीय लोगों ने जब डंपर चालक को पकड़ा, तो वह नशे की हालत में था. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब डंपर से निर्माणाधीन फोरलेन पर मिट्टी गिराने के बाद चालक डंपर को लेकर वापस जा रहे थे.

धमकी देकर छुड़ा ले गये चालक को

शेखपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर को कब्जे में ले लिया था और चालक को बंधक बना लिया था. लेकिन घटना के थोड़ी ही देर बाद करीब 10 लोग एक चारपहिया गाड़ी से आये और डेपर और चालक दोनों को छुड़ाकर ले गये और ग्रामीणों को धमकी भी दी.

मुआवजा नहीं मिलने पर फोरलेन का निर्माण बाधित करेंगे ग्रामीण

ग्रामीणों ने घटना के बाद यह मांग की है कि जब तक घटना का मुआवजा नहीं दिया जाएगा और बिजली बहाल नहीं की जायेगी, तब तक वे लोग फोरलेन का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे और उसे बाधित रखेंगे. वर्तमान में 20 घंटे से अधिक समय से क्षेत्र में बिजली गुल है और मुख्य सड़क अब भी बाधित है. इस संबंध में रिविलगंज बिजली विभाग के जेई निखिल कुमार ने जानकारी दी कि बिजली मिस्त्री को मरम्मत के लिए भेज दिया गया है और संभावना है कि आज रात तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Read more

Local News