Monday, May 12, 2025

सारंडा में सक्रिय 12 नक्सली सरेंडर की तैयारी में, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Share

सारंडा में सक्रिय 12 नक्सली झारखंड पुलिस के समक्ष जल्द ही सरेंडर करने वाले हैं. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़े ये 12 नक्सली सरेंडर करने के लिए पुलिस के संपर्क में हैं. सरेंडर करने वाले नक्सली 1 करोड़ के इनामी और पोलित ब्यूरो सदस्य मिशिर बेसरा के दस्ते के लिए काम कर चुके हैं.

 जमशेदपुर जिले के सारंडा में सक्रिय 12 नक्सली झारखंड पुलिस के समक्ष जल्द ही सरेंडर करने वाले हैं. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़े ये 12 नक्सली सरेंडर करने के लिए पुलिस के संपर्क में हैं. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल इन नक्सलियों के नाम या अन्य जानकारी साझा नहीं की गयी है.

नक्सल रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

सरेंडर करने वाले नक्सली 1 करोड़ के इनामी और पोलित ब्यूरो सदस्य मिशिर बेसरा के दस्ते के लिए काम कर चुके हैं. पुलिस अधिकारी स्पेशल ब्रांच के सहयोग से इन नक्सलियों के नक्सल रिकॉर्ड खंगाल रही है. सभी 12 नक्सलियों ने सरेंडर करने की तैयारियां शुरू कर दी है. झारखंड पुलिस द्वारा जल्द ही इन नक्सलियों को आधिकारिक रूप से सरेंडर घोषित किया जा सकता है.

सर्च अभियान से कमजोर हुए नक्सली

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे सर्च अभियान से विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली कमजोर हुए हैं. 15 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 15 बंकर ध्वस्त कर दिये थे, जिसमें मिशिर बेसरा का बंकर भी शामिल था. इसके बाद से कई नक्सली अपने दस्ते को छोड़कर अलग हो गये है, जिनमें से कई नक्सली सरेंडर करने के लिए पुलिस के संपर्क में है.

Read more

Local News