एकनाथ शिंदे के बाद अब कुणाल कामरा ने एक और वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने फायनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा.
कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ है और कामरा ने एक और कॉमेडी पैरोडी अपलोड कर दी. इस बार उनका निशाना देश की फायनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण रहीं. एकनाथ शिंदे पर पैरोडी करने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने कॉमेडी स्टूडियो में तोड़फोड़ की वहीं मुंबई पुलिस ने कामरा को पूछताछ के लिए समन भी भेजा लेकिन कॉमेडियन उसके लिए नहीं पहुंचे. अब पुलिस ने उन्हें दूसरी बार समन भेज दिया है.
कामरा ने निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना
कुणाल कामरा ने अपने नए वीडियो में फायनेंस मिनिस्टर पर कटाक्ष करते हुए हवा हवाई गाने के कंपोजिशन में पैरोडी बनाई. जिसकी शुरुआत उन्होंने ये कहकर की, ‘आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई’. जिसके बाद उन्होंने अपनी पैरोडी शुरू की जिसके बोल हैं- ‘ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई, कहते हैं इसको तानाशाही…साड़ी वाली दीदी आई…कहते हैं इसको निर्मला ताई’.
मुंबई पुलिस ने भेजा दूसरा समन
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर अपने ‘देशद्रोही’ वाले बयान को लेकर उठे विवाद से बेपरवाह कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना रिलीज किया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और भाजपा पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया गया. कामरा ने यह वीडियो तब जारी किया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया, जिसमें कॉमेडियन ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया था.
कॉमेडियन ने माफी मांगने से किया इनकार
मंगलवार को कामरा ने खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की क्लिप शेयर की और उसके साथ अपनी पैरोडी मिक्सअप की. जिसमें वे हम होंगे कंगाल पैरोडी गा रहे हैं. कॉमेडियन ने शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में पुलिस के साथ कॉपरेट करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा… मैं इस भीड़ से नहीं डरता, और मैं बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा’.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो में अपने सेट के दौरान शिंदे को ‘देशद्रोही’ कहा. उन्होंने शिंदे के राजनीतिक बदलाव का मजाक उड़ाने के लिए एक बॉलीवुड गाना गाया. इससे शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. जिसके जवाब में कुणाल ने तोड़फोड़ के वीडियो के साथ एक नई पैरोडी बनाई. महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा लेकिन कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया और आज एक और वीडियो पोस्ट कर दिया.