Wednesday, January 28, 2026

साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर रांची पहुंची

Share

Ranchi : JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को लेकर माहौल गरमा गया है. दोनों टीमों ने शनिवार को भी मैदान पर जमकर पसीना बहाया और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज और नेट प्रैक्टिस देखकर साफ है कि दोनों ही टीमें जीत के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत करना चाहती हैं.

साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास ऊंचा, टेस्ट जीत से मिला बूस्ट

साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर रांची पहुंची है. टीम का मनोबल ऊंचा है और खिलाड़ी पॉजिटिव माइंडसेट के साथ वनडे सीरीज में उतरने को तैयार हैं. अभ्यास सत्र के दौरान उनके बल्लेबाजों ने लंबी बैटिंग की, जबकि गेंदबाजों ने मैदान पर लाइन-लेंथ पर विशेष ध्यान दिया.

भारत टेस्ट हार भूलकर नए जोश के साथ मैदान में उतरेगा

उधर भारतीय टीम भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. खिलाड़ी टेस्ट की हार को पीछे छोड़ चुके हैं और अब वनडे सीरीज में मजबूती से वापसी की तैयारी में हैं. शनिवार को ट्रेनिंग सत्र में बल्लेबाजों ने लंबे शॉट्स का अभ्यास किया, जबकि गेंदबाजों ने अपनी रणनीतियों को और धार दी.

रांची में दर्शकों का जोश चरम पर

इधर रांची शहर में मैच को लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. फैंस कल के मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए बेताब हैं. टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं और स्टेडियम में मैच के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. शहर के बाजारों, होटल और स्पोर्ट्स दुकानों में भी क्रिक्रेट का रंग छाया हुआ है.

दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका टेस्ट जीत की लय को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर जोरदार वापसी कर टेस्ट की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. मौसम साफ रहने के आसार हैं, ऐसे में दर्शकों को एक हाई-इंटेंसिटी, रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Read more

Local News