Saturday, December 13, 2025

‘साइबर धोखाधड़ी’ के खिलाफ एयरटेल, जियो और वोडाफोन की एकजुट पहल, क्या है तैयारी?

Share

एयरटेल ने धोखाधड़ी के खिलाफ संयुक्त पहल के लिए जियो, वीआईएल से संपर्क किया है. ट्राई को अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दी.

नयी दिल्ली: हाल के समय में ‘फिशिंग’ यानी की साइबर धोखाधड़ी के प्रयासों के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. 2024 के पहले नौ माह में भारत में 17 लाख से अधिक साइबर अपराध के मामले दर्ज किये गये. इन घटनाओं में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. एयरटेल ने दूरसंचार धोखाधड़ी और घोटालों के बढ़ते मामले से निपटने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों को एकजुट करने का प्रयास किया है.

भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) से संपर्क किया है. एयरटेल ने सभी दूरसंचार कंपनियों से सहयोग करने और लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक-साथ आने को कहा है. एयरटेल ने दूरसंचार विभाग और ट्राई को अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दी है.

एयरटेल ने 14 मई, 2025 को संयुक्त दूरसंचार धोखाधड़ी पहल शुरू करने के प्रस्ताव के साथ अन्य दूरसंचार कंपनियों से संपर्क किया है. एयरटेल ने पत्र में कहा है कि इस तरह की पहल से सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता साथ आएंगे और हमारे नेटवर्क पर दूरसंचार धोखाधड़ी और घोटाले को रोकने के लिए कदम उठाएंगे.

एयरटेल ने दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल और ट्राई के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी को लिखे पत्र में कहा, “हाल के समय में फिशिंग के प्रयासों और दुर्भावनापूर्ण यूआरएल-आधारित घोटालों में चिंताजनक वृद्धि हुई है. ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि इस तरह के खतरों को रोकने के लिए उद्योग द्वारा समन्वित प्रयास किया जाए.”

दूरसंचार कंपनियों को लिखे अलग-अलग पत्र में एयरटेल ने कहा कि 2024 के पहले नौ माह में भारत में 17 लाख से अधिक साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हुईं, जिनसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय नुकसान हुआ. बता दें कि एयरटेल ने डिजिटल धोखाधड़ी और घोटालों के खिलाफ लड़ाई में अपनी स्थिति मजबूत की है. कंपनी ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य मंच पर धोखाधड़ी का पता लगाने वाला समाधान पेश किया है

Read more

Local News