Thursday, January 15, 2026

सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. 

Share

Ramgarh : सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के नेतृत्व में रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों अंतर्गत चायंगड्डा, घुटुवा, तेलियातु, बरकाकाना सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. 

इस सेवा अभियान का उद्देश्य कड़ाके की ठंड से प्रभावित गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाना था.

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान राजीव जायसवाल ने कहा कि इस भीषण ठंड में जरूरतमंदों की सेवा करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी गरीब परिवार ठंड से परेशान न हो.

सेवा अभियान के माध्यम से कंबल वितरण कर हम जरूरतमंदों को थोड़ी राहत देने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे.

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचती है और उनमें सुरक्षा व विश्वास की भावना पैदा होती है. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली, जो इस अभियान की सफलता को दर्शाता है.

कार्यक्रम में बरकाकाना मंडल अध्यक्ष नूतन महतो, हरिलाल महतो, विनीत यादव, आशुतोष मिश्रा, दिलीप बेड़िया, नागेश्वर उरांव, अल्का पाठक,  ऋति श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी,  योगेश्वर महतो, प्रभुदयाल महतो,  दिलीप दास सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कंबल वितरण अभियान को सफल बनाया.

कार्यकर्ताओं ने वार्डवार जाकर जरूरतमंदों को चिन्हित किया और उन्हें कंबल प्रदान किया, जिससे वास्तविक जरूरतमंदों तक सहायता सुनिश्चित हो सके. पूरे कार्यक्रम में सेवा, समर्पण और मानवता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी.

अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल एवं सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता को दर्शाते हैं.

Read more

Local News