Saturday, April 12, 2025

ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति मौत

Share

थाना क्षेत्र के असीन चौक वार्ड 6 निवासी किशुन देव राम की पत्नी रेखा देवी (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी.

SAMASTIPUR; दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के असीन चौक वार्ड 6 निवासी किशुन देव राम की पत्नी रेखा देवी (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में जुट गई. बताया गया है कि रेखा की शादी 2023 में महेश्वर राम के पुत्र किशुनदेव राम से हुई थी. किशुन तमिलनाडु की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. वह तीन महीने पहले ही तमिलनाडु गया था. मौत की सूचना के बाद से उसका फोन बंद है. रेखा की छह महीने की एक बेटी भी है. मृतका की बहन ने बताया कि उनका मायका विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकविदौलिया गांव में है. पिता का नाम भूखल राम है. बहन जब भी मायके आती थी दहेज के बचे पैसे की बात करती थी. कहती थी कि ससुर पैसे नहीं देते तो घर से निकालने की धमकी देते हैं. बेटी होने के बाद रेखा को और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुर और ननद दोनों उसे तंग करते थे. परिजनों का आरोप है कि रेखा की गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्या के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गये. गांव वालों ने मायके वालों को सूचना दी थी. थाना प्रभारी इरशाद आलम ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हर पहलू पर जांच की जा रही है.

Table of contents

Read more

Local News