Tuesday, April 1, 2025

सलमान के जबरा फैन ने खरीदी ‘सिकंदर’ की 1 लाख 72 हजार रुपये की टिकट्स, फ्री में बांटी

Share

सलमान खान के एक जबरा फैन ने उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की 1.72 लाख की टिकट्स खरीदी और फ्री में बांट दी.

सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसका बुखार दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच भाईजान एक ऐसा जबरा फैन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसने 1.72 लाख की सिकंदर की टिकट्स खरीद डाली. इन टिकट्स को उसने सिकंदर देखने आने वाले दर्शकों को बांटी. सलमान खान के एक कट्टर फैन ने फिल्म के 817 टिकट खरीदे – जिनकी कीमत 1.72 लाख रुपये थी और उन्हें मुफ्त में बांट दिया.

कौन है ये जबरा फैन

ये जबरा फैन राजस्थान के झुमरू के कुलदीप सिंह कासवाई हैं जिन्होंने सिकंदर के लिए खुलकर पैसे खर्च किए और पहले फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए 817 टिकट खरीदे. हालांकि उन्होंने यह पहली बार नहीं किया है, कुलदीप ने खुलासा किया कि वह सलमान खान की कई फिल्मों के लिए ऐसा करते रहे हैं, जिनमें अंतिम: द फाइनल ट्रुथ, किसी का भाई किसी की जान और कई अन्य शामिल हैं.

सलमान के बर्थडे पर बांटे थे 6.35 लाख रुपये के कपड़े

कुलदीप ने यह भी बताया कि वह मुंबई के बांद्रा में गेइटी गैलेक्सी में सलमान के फैंस को सभी 817 टिकट मुफ्त में देंगे. अपने इस शानदार काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं सलमान खान के लिए कुछ न कुछ करता रहता हूं’. 27 दिसंबर, 2024 को सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर, कुलदीप ने कुछ ऐसा किया जिसने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने सलमान के ब्रांड बीइंग ह्यूमन से 6.35 लाख रुपये के कपड़े जरूरतमंदों को बांटे.

सिकंदर पर दर्शकों के रिव्यू

सलमान खान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर दर्शकों ने एक्स पर अपने रिएक्शन शेयर कर दिए हैं. कुछ लोगों ने सलमान खान की सिकंदर को फुल फैमिली एंटरटेनर बताया वहीं कुछ लोगों को फिल्म उतनी खास नहीं लगी. आईएमडीबी से सिकंदर को 7.5 की रेटिंग मिली है. दूसरी ओर बुरी खबर ये है कि रिलीज होने से पहले ही सिकंदर ऑनलाइन लीक हो गई. ट्रेड एऩालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने एक्स पर लिखा, ‘किसी भी प्रोड्यूसर के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही फिल्म लीक हो जाना’.

  • https://www.youtube.com/embed/BAk5ZCoTWY8

एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, ‘सिकंदर’ पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर पेश कर रही है. फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में हैं. 30 मार्च को रिलीज हुई ‘सिकंदर’ में सलमान पूरी तरह से एक्शन के साथ नजर आ रहे हैं यह उनकी ईद पर बड़ी वापसी है.

Etv Bharat

Read more

Local News