Monday, March 3, 2025

सरिया में अपराधियों ने एक घर में घुसकर डकैती की. अपराधियों ने नकद समेत जेवरात लेकर फरार हो गए.

Share

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने युवक को कब्जे में लेकर पौने दो लाख रुपए नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ किया है. घटना की सूचना मिलने पर रात में ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना का जायजा लेने के बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. शनिवार रात में थाना क्षेत्र के अछुआटांड निवासी जितेन्द्र मंडल के घर में अचानक चोर घुस गए. जितेन्द्र मंडल ने जब लूटपाट का विरोध किया तब उसे अपने कब्जे में ले लिया. उसके साथ मारपीट भी की गई और जब शोर मचाने की कोशिश की तब उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया गया.

भुक्तभोगी जितेन्द्र ने बताया कि घर में रखे 1 लाख 74 हजार नकद और जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गए. सभी अपराधी नकाबपोश में थे, इस कारण किसी की पहचान नहीं हो सकी. घर में शादी होना था, जिसके लिए यह पैसे जमाकर रखे हुए थे. मामले में एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही घटनास्थल पहुंची. घटना का जायजा लेने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है.

Read more

Local News