सरायकेला: जिला के कांडाधोरा तामुलिया क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी रविवारी सिंह और 5 साल के बेटे की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर मृतक के बिस्तर से एक ब्लेड बरामद हुआ है, जिससे अंदेशा है कि सुकराम मुंडा ने घरेलू विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए ब्लेड से गला रेतकर पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पति सुकराम मुंडा की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है. घटना चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी की है.
‘पुलिस को सोमवार सुबह घटनाक्रम की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी सुकराम मुंडा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है’: ओपी प्रभारी सोनू कुमार.