Wednesday, April 2, 2025

सरहुल पर्व को लेकर रांची में बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी. इसे लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

Share

रांची: सरहुल के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर जेबीवीएनएल अलर्ट मोड में है. विभाग ने सभी पदाधिकारियों को किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए चौकस रहने का निर्देश दिया है. सरहुल जुलूस के दौरान राजधानी रांची में दोपहर एक बजे से रात 11 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.

विद्युत आपूर्ति अंचल रांची के विद्युत अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विभाग की ओर से एहतियाती कदम उठाए गए हैं. विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार सभी संबंधित जूनियर इंजीनियर को स्थानीय थाना प्रशासन या पूजा समिति से संपर्क कर जुलूस के रूटों को चिह्नित करने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस के दौरान संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जुलूस समाप्ति के बाद स्थानीय थाना या प्रशासन की अनुमति से बंद रखे गए फीडरों को समुचित पेट्रोलिंग के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल करने को कहा गया है. सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने विभागीय या निजी मोबाइल चालू हालत में रखने को कहा गया है.

जेबीवीएनएल ने बनाया कंट्रोल रूम, परेशानी होने पर कर सकते हैं संपर्क

सरहुल के दौरान बिजली से संबंधित कोई भी अप्रिय घटना होने पर जेबीवीएनएल द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में संपर्क कर सूचना दे सकते हैं. इसके लिए बिजली विभाग ने सभी पावर सब-स्टेशनों के साथ कुसई कॉलोनी डोरंडा स्थित कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें 24 घंटे अधिकारियों की टीम तैनात की गई है. कुसई कॉलोनी डोरंडा स्थित कंट्रोल रूम में 9431135682 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा पावर सब-स्टेशन स्थित कंट्रोल रूम में जूनियर इंजीनियर के साथ तकनीकी टीम मौजूद रहेगी.

विभाग द्वारा जारी सब-स्टेशन स्थित नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर के अनुसार पंडरा सब-स्टेशन के लिए 94311 35666, जगुआर सब-स्टेशन के लिए 9471702735, रातू चट्टी सब-स्टेशन के लिए 9155429373, बेड़ो सब-स्टेशन के लिए 89867 53698, इटकी सब-स्टेशन के लिए 8986753698, बुढ़मू सब-स्टेशन के लिए 9470508024, चान्हो सब-स्टेशन के लिए 76449187

Read more

Local News