Thursday, April 3, 2025

सरहुल के दिन झारखंड के मंत्री को मिली दोहरी खुशी, जुड़वा बेटे के पिता बने

Share

मंत्री दीपक बिरुआ के घरप्रकृति पर्व सरहुल के दिन दोगुनी खुशियां आयी. उनकी पत्नी ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. सरहुल के दिन घर में नन्हें मेहमानों के आने से परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.

 झारखंड सरकार में मंत्री दीपक बिरुआ के घर कल (1 अप्रैल 2025) सरहुल के दिन दोगुनी खुशियां आयी. मंत्री के घर प्रकृति पर्व सरहुल के दिन दो नन्हें राजकुमारों की किलकारियां गूंजी. मंत्री दीपक बिरुआ की पत्नी ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. सरहुल के दिन घर में नन्हें मेहमानों के आने से परिवार में खुशी का माहौल है.

Deepak Birua

जाति आधारित सर्वेक्षण पर मंत्री का बड़ा ऐलान

मंत्री दीपक बिरुआ ने हाल में झारखंड बजट सत्र के दौरान राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण पर बड़ा एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि, सरकार राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने को लेकर गंभीर है. अगले वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का सरकार पूरा प्रयास करेंगी. मंत्री दीपक बिरुआ झारखंड सरकार में परिवहन मंत्री हैं. वे चाईबासा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक हैं

Read more

Local News