Wednesday, April 2, 2025

समस्तीपुर में सिविल सर्जन आवास में लगी भीषण आग, तेज लपटों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों को किया राख

Share

 समस्तीपुर सिविल सर्जन के सरकारी आवास में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि परिसर में खड़ी कई पुरानी एंबुलेंस जलकर खाक हो गईं. आग की लपटों ने आसपास के झाड़ियों और पेड़ों को भी चपेट में ले लिया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई.

अचानक भड़की आग, मचा हड़कंप

आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि सिविल सर्जन आवास के पास अन्य अधिकारियों के भी सरकारी आवास स्थित हैं. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज पछुआ हवा के कारण इसकी लपटें दूर तक फैलने लगीं. स्थिति को गंभीर होता देख तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई.

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

कैसे लगी आग? जांच में जुटा प्रशासन

अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही में फेंकी गई जलती हुई सिगरेट से यह आग लगी हो सकती है.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने सरकारी परिसरों में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है.

Read more

Local News