घायल दोनों व्यवसायी सगे भाई हैं. अभिषेक आनंद को सीने के नीचे गोली लगी है, जबकि अनुराग के दाहिने जांघ में गोली लगी. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो किराना व्यवसायी को गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने यहां बताया कि सरदारगंज चौक स्थित थोक किराना व्यवसायी अभिषेक कुमार की दुकान पर रात मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक कुमार और उसके भाई अनुराग आनंद को गोली मारकर घायल कर दिया.
सीने और जांघ में मारी दी गोली
गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला. मृतक अपराधियों की पहचान नहीं की जा सकी है, जबकि बाइक सवार एक बदमाश फरार हो गया. घायल दोनों व्यवसायी सगे भाई हैं. अभिषेक आनंद को सीने के नीचे गोली लगी है, जबकि अनुराग के दाहिने जांघ में गोली लगी. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
तीन की संख्या में थे अपराधी
लोगों ने बताया कि रविवार की रात बाइक पर तीन की संख्या में आए बदमाशों में से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे और रखा कैश लूटने लगे. जब दोनों व्यवसायी भाइयों ने विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों भाई पर गोली चला दी और भागने लगे. इस दौरान भी बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. हालांकि दो बदमाश लोगों के हत्थे चढ़ गए. घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा गोली के साथ एक खोखा बरामद किया है.