चेन्नई: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 बॉल शेष रहते हुए 5 विकेट से हरा दिया है. यह हैदराबाद की इस सीजन 9 मैचों में तीसरी जीत है जबकि चेन्नई की 9 मैचों में 7वीं हार है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन बनाए. हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 155 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
ईशान किशन ने खेली मैच जिताऊ पारी
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जीत के लिए मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आए. ये दोनों खास कमाल नहीं दिखा पाए. अभिषेक (0) और हेड (19) जल्द पवेलियन लौट गए. टीम को जीत दिलाने में ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने नंबर तीन पर आकर 34 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 44 रनों की पारी खेलकर हैदराबाद को जीत के करीब पहुंचाया.
हैदराबाद की ओर से कमिंडू मेंडिस ने 22 बॉलों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. मेंडिस के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 और अनिकेत शर्मा ने भी 19 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए जबकि खलील अहमद,अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा ने 1-1 हासिल किया.
हर्षल पटेल ने चटकाए 4 विकेट
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस मैच में आयुष मात्रे ने 19 बॉल में 6 चौकों के साथ 30 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 बॉल में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 42 रन बनाए और सीएसके के लिए टॉप स्कोरर रहे. वहीं रविंद्र जडेजा ने 21 और दीपक हुड्डा ने 22 रनों का योगदान दिया. इनके बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम सिर्फ 154 रन ही बना पाई.
हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. हर्षल ने सैम करन (9), डेवाल्ड ब्रेविस (42), एमएस धोनी (6) और नूर अहमद (2) का शिकार किया. हर्षल के अलावा पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी और कमिंडू मेंडिस ने भी 1-1 विकेट चटकाया.