राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आईपीएल 2025 के इस 19वें मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए होम टीम हैदराबाद को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों पर रोक दिया है.
मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर मचाया हल्ला
गुजरात टाइटंस के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए. सिराज ने 4 ओवर में मात्र 4.25 की इकोनॉमी से 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही सिराज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त दूसरे स्थान पर जगह बना ली है. वह नूर अहमद 10 के बाद मिचेल स्टार्क 9 के दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
सिराज की गेंद पर हवा में उड़ा सिमरजीत का डंडा
मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले ट्रेविस हेड (8) को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा (18) को पवेलियन भेज दिया. यह उनका आईपीएल के इतिहास का 100वां विकेट था. इसके बाद सिराज ने 19वें ओवर की चौथी बॉल पर 18 रन बनाकर खेल रहे अनिकेत वर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. सिराज यहीं नहीं रूके और उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर सिमरजीत सिंह का स्टंप उखाड़ दिया. यह बॉल एक अंदर आती हुई शानदार यॉर्कर थी, जिस पर सिंह की गिल्लियां हवा में बिखर गईं.
सिराज की इन विकेट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. सिराज के अलावा जीटी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं हैदराबाद के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 31 और हेनरिक क्लासेन ने 27 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया और पूरी टीम सिर्फ 152 रन ही बना पाई.