मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पथ निर्माण विभाग में सेक्शन ऑफिसर की मौत हो गई.
मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन (एनएच-57) पर मुरादपुर में राधा स्वामी सत्संग के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ग्रामीण सुजीत कुमार सहनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पेड़ से टकरायी तेज रफ्तार स्कूटी
सहायक थानाध्यक्ष लुटावन राम ने बताया कि युवक (मृतक) की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा सहनी पार्क के समीप स्थित मिस्कॉट लेन नंबर-4 के विपिन बिहारी वर्मा के पुत्र 48 वर्षीय पुत्र सुमित शेखर के रूप में हुई है. युवक के पास से बरामद आइ कार्ड से युवक की पहचान हुई है. वह पथ निर्माण विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी (सेक्शन ऑफिसर) था. घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
आवेदन मिलते ही करेंगे कार्रवाई
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे युवक स्कूटी से मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रही था. इसी बीच तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे युवक की सिर फटने से मौत हो गयी. वहीं स्कूटी के परखचे उड़ गये. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलते ही एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाये.