Saturday, May 3, 2025

सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, दो घायल

Share

थाना क्षेत्र के बेलाबार गांव निवासी इमामुद्दीन अंसारी का पुत्र हसनैन अंसारी (20) की मौत शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी

केतार. थाना क्षेत्र के बेलाबार गांव निवासी इमामुद्दीन अंसारी का पुत्र हसनैन अंसारी (20) की मौत शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. जबकि दो युवक शाहिद अंसारी तथा अब्दुल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि हसनैन अंसारी अपने गांव बेलाबार से ही गुरुवार को विशुनपुरा (माधुरी गांव) बरात गया था. यहां बारात से वापस घर लौटने के क्रम में तुलसीदामर के तीखी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यहां पीछे से आ रहे गांव के ही बरातियों ने उक्त तीनों को घायलावस्था में श्री वंशीधर नगर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया. यहां से उक्त तीनों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा रेफर किया गया. यहां से हसनैन अंसारी की गम्भीर स्थिति को देखते हुये रांची भेजने कि तैयारी किया जा रहा था. इसी दौरान उसने गढ़वा में ही दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही कोहराम मच गया. इस दुख की घड़ी में मुखिया मूंगा साह, झामुमो अध्यक्ष लालेश्वर राम, संजय वर्मा विंदु राम, मेराजुद्दीन अंसारी, हकमुदिन अंसारी, समीम अंसारी, अल्ताफ अंसारी, मोजाहिम अंसारी, जमायत अंसारी उपस्थित थे.

Table of contents

Read more

Local News