Tuesday, April 8, 2025

सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, चाचा जख्मी

Share

स्थानीय थाना के मनपौर गांव के पास सड़क किनारे में रखी नाद से एक बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी. जिससे बाइक सवार के साथ आ रहे डेढ़ वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी

बेनीपट्टी.

स्थानीय थाना के मनपौर गांव के पास सड़क किनारे में रखी नाद से एक बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी. जिससे बाइक सवार के साथ आ रहे डेढ़ वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 17 के कमलू राय के पुत्र दिव्यांशु कुमार (18 माह) के रूप में की गयी. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार मृतक बालक के चाचा कमलेश राय थे. कमलेश राय भतीजा को सुखबासी गांव स्थित ननिहाल से लेकर वापस अपने घर बेनीपट्टी आ रहे थे. जहां मनपौर के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर नाद से टकरा गयी. जिससे बालक नाद पर फेंका गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बाइक सवार को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल, मधुबनी के लिये रेफर कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Table of contents

Read more

Local News