Friday, March 21, 2025

संजीव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका ने सहयोगियों की मदद से करायी थी हत्या

Share

मधेपुरा में 10 दिन पहले हुई संजीव कुमार की हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया. संजीव कुमार की हत्या दूसरा कोई नहीं, बल्कि उसी की प्रेमिका ने की थी.

 मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के किशनपुर रतवारा थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व संजीव कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. गुरुवार को एसडीपीओ अविनाश कुमार प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रेमिका ने अपने सहयोगियों की मदद से युवक संजीव कुमार की हत्या करायी थी. इस मामले में पुलिस ने खुशबु कुमारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रेमिका खुशबु कुमारी (22) पिता विजय साह गांव तिरासी वार्ड संख्या 11 थाना पुरैनी की रहने वाली है.

हत्या कर मक्का खेत में फेंक दिया गया था शव

एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर खुशबू कुमारी की गिरफ्तारी की गयी है. बतादें कि 10 और 11 मार्च के रात्रि में संजीव कुमार (25) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद युवक के शव को रतवारा थाना क्षेत्र के मणिया बासा ठाकुरबाड़ी बहियार के मक्का खेत में फेंक दिया गया था. युवक पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया के हिसाबी मंडल का पुत्र था. इस संदर्भ में 13 मार्च को आलमनगर (रतवारा) थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

संलिप्त लोगों को कर लिया गया चिह्नित

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पुअनि त्रिलोकीनाथ शर्मा थानाध्यक्ष रतवारा थाना व तकनिकी सेल के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का एक टीम गठन किया था. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के तहत घटना में संलिप्त खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार खुशबू के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक संजीव कुमार व खुशबु कुमारी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद खुशबू ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर युवक की हत्या करवा दी. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. चिह्नित लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शामिल अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी अभियान में रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा, पुनि डीआई प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, डीआई टीम व सशस्त्र बल शामिल थे.

Read more

Local News