श्रीगंगानगर: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 12 करोड़ की अवैध
हेरोइन और महंगे विदेशी हथियार जब्त किए हैं. आरोपियों के पास से एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिनका इस्तेमाल तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में किया जा रहा था.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने जवाहर नगर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र भांभू (29) पुत्र चुन्नीलाल भांभू, सुभाष उर्फ अंकित (21) पुत्र ओमप्रकाश और सतनाम उर्फ गुरविंदर (25) पुत्र गुरमीत हैं. सभी श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है. आरोपी अवैध हेरोइन और विदेशी हथियार अमृतसर व मलोट से ला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 किलो 183 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके अलावा 7 पिस्टल, 6 विदेशी ग्लोक पिस्टल, 1 जिग्ना पिस्टल, 13 मैगजीन और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.
बड़ी वारदात की साजिश: एसपी ने अंदेशा जताया कि ये सभी हथियार और मादक पदार्थ बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए लाए गए थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें दबोच लिया. इस पूरे ऑपरेशन में डीएसटी प्रभारी रामविलास बिश्नोई, आईपीएस बी. आदित्य और डीएसटी के अश्विनी की अहम भूमिका रही. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं, जो बॉर्डर क्षेत्र में सक्रिय है. एसपी यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है. इसलिए यहां ऐसे नेटवर्क सक्रिय रहते हैं.