Wednesday, April 30, 2025

शादी समारोह में बड़ी बहन के साथ न भेजे जाने पर छोटी बहन ने मौत को गले लगाया. परिवार में शोक की लहर.

Share

पलामूः शादी समारोह में जाने से मना करने पर एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. यह घटना पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ की है. 16 वर्षीय लड़की मंगलवार को अपने परिजनों के साथ हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत में एक शादी समारोह में जाना चाहती थी. छोटी बहन जिद कर रही थी कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ ही शादी समारोह में जाएगी. लेकिन परिजनों ने ऐसा मानने से साफ मना कर दिया था. मना करने के बाद नाबालिक काफी गुस्सा में थी.

मंगलवार की रात परिजनों ने खाना खाने के बाद नाबालिग की खोजबीन शुरू की. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में परिजनों ने देखा कि घर का एक कमरा बंद है. काफी आवाज देने के बाद भी नाबालिग ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद ग्रामीणों के मदद से परिजनों ने दरवाजे को तोड़ा तो उन्होंने देखा कि नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नाबालिग के परिजनों की तरफ से पुलिस को आवेदन दिया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि शादी समारोह में नहीं जाने के कारण नाबालिग ने आत्महत्या की है. छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर मामले को दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग शादी में जाना चाहती थी, लेकिन परिजनों के द्वारा मना कर दिया गया था. बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया.

Read more

Local News